Blackbuck Poaching Case: मशहूर राइटर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान खान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। इसलिए सुपरस्टार की तरफ से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में अपनी कथित संलिप्तता के कारण सुर्खियों में हैं। जेल में बंद चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। उसने काले हिरण मामले में अभिनेता से माफी मांगने या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। बिश्नोई ने कहा है कि सलमान ने कथित तौर पर काले हिरण को मारकर उनके समुदाय का अपमान किया है।