Get App

Sikandar Teaser: 'सिकंदर' बन धमाल मचाने आ रहे सलमान खान, 1.42 सेकेंड के टीजर में दिखा कमाल का एक्शन

Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आज रिलीज हो गया है। फैंस पिछले काफी समय से इस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए टीजर में सलमान खान बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 6:20 PM
Sikandar Teaser: 'सिकंदर' बन धमाल मचाने आ रहे सलमान खान, 1.42 सेकेंड के टीजर में दिखा कमाल का एक्शन
Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है

Sikandar Teaser: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आज रिलीज हो गया है। फैंस बेसब्री से सलमान खान के इस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे। एक मिनट 41 सेकेंड के इस टीजर में सलमान खान बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में बॉलीवुड के भाईजान इस बार किलर एक्शन रोल में दिखाई दे रहे हैं।

इस एक्शन फिल्म को सलमान को करीबी दोस्त और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इससे पहले दोनों ने 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' में दोनों ने साथ काम किया था।

एक मिनट 41 सेकेंड के टीजर में क्या है?

टीजर को रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर इसको लगभग 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। टीजर की शुरुआत सलमान खान की धमाकेदार एंट्री के साथ होती है। बैकग्राउंड म्यूजिक के बीच वह आगे की ओर बढ़ते हैं और उनके पीछे मास्क पहने कुछ लोग नजर आते हैं। इसी दौरान सलमान का दमदार डायलॉग सुनाई देता है, "सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बस मेरे मुड़ने की देर है।" इतना कहने के बाद सलमान का दमदार एक्शन शुरू हो जाता है। बैकग्राउंड में फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी सुनाई देता है। जो इस टीजर को और भी ज्यादा रोमांचक बनाता है। सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को काफी पंसद किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें