Biwi No.1 Re-Release: 90 के दशक की हिट फिल्म बीवी नंबर 1 दुबारा से सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, अनिल कपूर और तब्बू इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म 29 नवंबर को थिएटर्स में री रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन मशहूर निर्देशक डेविड धवन ने किया था। इस फिल्म के बड़े पर्दे पर री रिलीज से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।