Sanam Teri Kasam: पिछले कुछ महीनों से सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का दौर चल रहा है। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी रही है जो पहले तो फ्लॉप रहीं पर दोबारा रिलीज होने पर उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की है। 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।