SHAH RUKH KHAN VISITS VAISHNO DEVI TEMPLE: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकूट पर्वत स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) के दर्शन किए। पिछले महीने मक्का में उमराह करने के बाद शाहरुख (Shah Rukh Khan Performs Umrah in Mecca) ने अब मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई है।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 'किंग खान' (King Khan) काली जैकेट (टोपी वाली) पहने रविवार देर रात मंदिर पहुंचे। सुपरस्टार शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पठान (Pathaan) के अपने गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) की रिलीज से पहले वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘शाहरुख खान रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे माता वैष्णो देवी मंदिर में थे और दर्शन करने के बाद वहां से लौटे।’ सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 57 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता अपने निजी कर्मचारियों और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ माता रानी के दरबार की ओर जाते दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। पुलिस अधिकारियों से घिरे शाहरुख का देर रात मंदिर की ओर जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरा उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि लोग उन्हें पहचान न पाएं और उन्होंने पूरी तरह से काले रंग की पोशाक पहनी।
पिछले महीने की शुरुआत में सऊदी अरब में शाहरुख खान को मक्का में उमराह करते हुए भी देखा गया था। उमराह करते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। किंग खान फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग करने सऊदी अरब गए थे। सऊदी अरब में अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख ने मक्का में उमराह (Umrah) भी किया था।
शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। स्पाई थ्रिलर रॉ एजेंट पठान के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसमें सुपरस्टार सलमान खान का एक कैमियो भी दिखाई देगा। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, डंकी शाहरुख और निर्देशक के बीच पहला सहयोग है। शाहरुख खान अरसे से एक हिट फिल्म की तलाश कर रहे हैं। हो सकता है माता रानी के दरबार में उनकी ये मन्नत पूरी हो जाए।