Get App

Pathaan की रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हुई 'किंग खान' की वीडियो और तस्वीरें

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले महीने 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। ऐसे में वो अपनी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 5:12 PM
Pathaan की रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हुई 'किंग खान' की वीडियो और तस्वीरें
Shah Rukh Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं

SHAH RUKH KHAN VISITS VAISHNO DEVI TEMPLE: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकूट पर्वत स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) के दर्शन किए। पिछले महीने मक्का में उमराह करने के बाद शाहरुख (Shah Rukh Khan Performs Umrah in Mecca) ने अब मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 'किंग खान' (King Khan) काली जैकेट (टोपी वाली) पहने रविवार देर रात मंदिर पहुंचे। सुपरस्टार शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पठान (Pathaan) के अपने गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) की रिलीज से पहले वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘शाहरुख खान रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे माता वैष्णो देवी मंदिर में थे और दर्शन करने के बाद वहां से लौटे।’ सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 57 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता अपने निजी कर्मचारियों और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ माता रानी के दरबार की ओर जाते दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें