Shark Tank India: टीवी के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ। शो का पहला सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन लगता है इसका क्रेज इतनी जल्दी लोगों से नहीं हटने वाला। खास तौर पर शो के जज रहे अशनीर ग्रोवर (Who Is Ashneer Grover), अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, पीयूष बंसल जैसे सभी जज घर-घर पॉपुलर हो गए। ऐसे ही जज अशनीर ग्रोवर ने भी रियलिटी शों में किए गए अपने व्यवहार के बारे में खुलासा किया है।