Get App

Shark Tank India: ग़ज़ल अलघ ने किया खुलासा, जिस पर किया निवेश उन्हें ऑनलाइन मिली खराब रेटिंग

Shark Tank India: ग़ज़ल अलघ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिस पर उन्होंने निवेश किया है, उन्हें ऑनलाइन बेहद खराब रेटिंग मिली है, लेकिन प्रतिबद्धता के चलते वो इस बारे में कुछ नहीं कर सकीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 9:59 AM
Shark Tank India: ग़ज़ल अलघ ने किया खुलासा, जिस पर किया निवेश उन्हें ऑनलाइन मिली खराब रेटिंग
ग़ज़ल अलघ ने निवेश के बारे में किया यह खुलासा

Shark Tank India: सोनी चैनल का एक्सपेरिमेंटल बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने जमकर सुर्खियां बटोरी है। इस शो के जज बिजनेसमैन के तौर पर पॉपुलर हैं। ये जज शो के दौरान स्टार्ट-अप्स पर पैसे लगाए और फंडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये बांटते नजर आए। शो के प्रति लोगों की दीवानगी काफी बढ़ गई है। शो के कई जजों ने दिल खोलकर पैसे लगाए और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज कर रहे हैं।

ऐसे ही Mamaearth की को-फाउंडर (co-founder) ग़ज़ल अलघ (Ghazal Alagh) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शार्क टैंक इंडिया में शो के दौरान जिस बिजनेस में उन्होंने निवेश किया है, उन्हें ऑनलाइन तरीके से बेहद खराब रेटिंग मिली है। अलघ ने इस इंटरव्यू में अपने कई अनुभव शेयर किए हैं।

शार्क टैंक इंडिया का प्रीमियर दिसंबर 2021 में हुआ था और सीजन का आखिरी एपिसोड इस महीने की शुरुआत में प्रसारित किया गया था। ग़ज़ल अलघ ने कहा कि जिन प्रोडक्ट्स पर उन्होंने निवेश किया है, ऐमजॉन (Amazon) में उन्हें खराब रेटिंग मिली थी। YouTube टॉक शो में राज शमानी (Raj Shamani) को दिए गए इंटरवयू में अलघ ने कहा कि शो में आप उस व्यक्ति के साथ आप डील करते हैं, जब तक कि उन्होंने जो दावा किया है उसमें कोई बड़ा डिस्कनेक्ट (major disconnect) नहीं होता। डील आपके नेशनल टेलीविजन में दिए गए कमिटमेंट के मुताबिक होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें