Get App

Shark Tank India: एंटी सुसाइड सीलिंग फैन रॉड को मिला 50 लाख रुपये का निवेश, जानिए कैसे करता है काम

Shark Tank India: शार्क टैंक शो में एक ऐसा आइडिया सामने आया है, जिसने देश भर के लोगों का दिल जीत लिया है। यह एक ऐसा अविष्कार है जिससे आत्महत्या में कमी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2022 पर 11:02 AM
Shark Tank India: एंटी सुसाइड सीलिंग फैन रॉड को मिला 50 लाख रुपये का निवेश, जानिए कैसे करता है काम
पंखे से लटक कर आत्महत्या में आएगी कमी

Shark Tank India: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने देश भर में धूम मचा दी है। इस शो में कई लोग अपने बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं। जजों को पसंद आने पर उन्हें बेहतर निवेश भी मिलता है। यह शो पिछले महीने ही खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी इसका चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शो के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। शो के कई जजों दिल खोलकर पैसे लगाए और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज कर रहे हैं।

ऐसे ही इस शो में एक पिता-पुत्र आए, उनके बेहतर आइडिया ने सभी लोगों का दिल जीत लिया। पिता और बेटे ने आत्महत्या को कम करने के लिए एक एंटी सुसाइड रॉड बनाई है। जिससे सुसाइड करने वालों की जान नहीं जाएगी। इनकी कंपनी का नाम गोल्ड लाइफ (Gold Life) है। इनका प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद है, लेकिन शार्क टैंक इंडिया शो में आने के बाद सुर्खियां बटोरने लगा।

जानिए कंपनी का प्रोडक्ट

Gold Life ने Anti-Suicide सीलिंग फैन रॉड बनाया है। कंपनी ने हॉस्टल, अस्पताल, होटल, जेल और सरकारी क्वार्टर्स में 50000 से ज्यादा एंटी सुसाइड सीलिंग फैन रॉड इंस्टॉल किए हैं। इस रॉड की वजह से पंखे से लटक कर आत्महत्या के मामलों को कम किया जा सकता है। Shark Tank India शो में कंपनी ने 30 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये का निवेश हासिल किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें