Get App

Guru Randhawa : सिंगर गुरु रंधावा बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती, एक्शन सीन शूट करते समय हुए हादसा

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने यह तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि यह उनका पहला एक्शन स्टंट था। इस तस्वीर को देख हर कोई उनकी सलामती और जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके सिर पर पट्टी बंधी है। उन्होंने सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2025 पर 2:26 PM
Guru Randhawa : सिंगर गुरु रंधावा बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती,  एक्शन सीन शूट करते समय हुए हादसा
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Guru Randhawa : मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं। बता दें कि 23 फरवरी, रविवार को सिंगर ने अस्पताल से अपनी एक चौंकाने वाली फोटो शेयर की और अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह फिल्म 'शौंकी सरदार' के लिए एक्शन सीन शूट कर रहे थे, उसी दौरान वह घायल हो गए और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

पंजाबी गायक और अभिनेता गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हैं और उनकी गर्दन पर सपोर्ट कॉलर लगा हुआ है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पहला स्टंट, पहली चोट, लेकिन हौसला कायम है। एक्शन करना मुश्किल है, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मेहनत जारी रखूंगा।"

तस्वीर देख लोगों को नहीं हुआ यकीन 

गुरु रंधावा की पोस्ट देखने के बाद इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनकी चिंता जताई और शुभकामनाएं दीं। मृणाल ठाकुर ने हैरानी जताते हुए कहा, "क्या?" वहीं, अनुपम खेर ने हौसला बढ़ाते हुए लिखा, "आप बेहतरीन हैं, जल्दी ठीक हो जाओगे।" मीका सिंह ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की और कहा, "जल्दी ठीक हो जाओ।" गुरु रंधावा की फिल्म "शौंकी सरदार" अगले साल रिलीज़ होगी, जिसमें वे निमरत अहलूवालिया के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गर्व की एक खास कहानी दिखाएगी। इसे गुरु रंधावा के प्रोडक्शन हाउस 751 फिल्म्स ने बनाया है और निर्देशन धीरज रतन ने किया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें