Guru Randhawa : मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं। बता दें कि 23 फरवरी, रविवार को सिंगर ने अस्पताल से अपनी एक चौंकाने वाली फोटो शेयर की और अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह फिल्म 'शौंकी सरदार' के लिए एक्शन सीन शूट कर रहे थे, उसी दौरान वह घायल हो गए और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
