Get App

Squid Game Season 2 Release: 'स्क्विड गेम 2' का इंतजार हुआ खत्म, Netflix पर देखें मौत के इस खतरनाक खेल में नए दांव-पेंच

Squid Game Season 2: 'स्क्विड गेम सीजन 2' 26 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज का पहला सीजन काफी शानदार था अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है, जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आइए जानते हैं 'स्क्विड गेम सीजन 2' में दर्शकों को क्या-क्या नया देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 4:32 PM
Squid Game Season 2 Release: 'स्क्विड गेम 2' का इंतजार हुआ खत्म, Netflix पर देखें मौत के इस खतरनाक खेल में नए दांव-पेंच
Squid Game का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है

Squid Game Season 2: 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन आने के बाद से ही फैंस ब्रेसबी से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है, इसका दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है। 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन एक रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुआ था। पहले सीजन में जंग-जे द्वारा निभाए गए किरदार 'गी-हुन' ने जीत हासिल की, लेकिन वह काफी खौफ से जूझ रहा था।

'स्क्विड गेम' के पहले सीजन का अंत एक क्लिफहैंगर पर हुआ, जहां गी-हुन ने इस खतरनाक खेल के पीछे के मास्टरमाइंड से बदला लेने की कसम खाई थी। 'स्क्विड गेम सीजन 2' में इस कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। इस सीरीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहें थे, जो अब जाकर खत्म हुआ।

कब और कहां पर देखे ये सीरीज

दुनियाभर के अलग अलग देशों में स्क्विड गेम सीजन 2 अलग-अलग समय पर रिलीज किया जाएगा। भारत में यह 12.30 पर रिलीज कर दिया गया है। इस बेहतरीन कोरियन सीरीज का मजा आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं। इस सीजन में कुल 7 एपिसोड को स्ट्रीम किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें