बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का टीजर बुधवार 24 अगस्त को जारी किया गया। विक्रम वेधा इसी नाम से बनी एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें है। खासकर यह देखते हुए कि इसकी मूल तमिल फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दूसरा इसमें ऋतिक और सैफ अली जैसे बड़े स्टार्स परदे एक साथ दिखेंगे।