Farmers Protest: नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddh Nagar Police) ने मंगलवार को कहा कि दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 144 के तहत 7 और 8 फरवरी को प्रतिबंध लागू रहेंगे। नोएडा पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी किया है, जिसमें किसानों के आंदोलन के मद्देनजर यात्रियों को दोनों शहरों में कुछ रूट्स पर बदलाव के प्रति आगाह किया गया।