Flight Tickets: सरकार ने एयरलाइंस के किराए पर लगी कैप या सीमा हटाने वाली है। सरकार 31 अगस्त से Airfare Cap हटा रही है। कोरोनावायरस संक्रमण शुरू होने के बाद सरकार ने यह टिकट प्राइस की एक सीमा तय की थी। टिकट की कीमत इस सीमा से ज्यादा नहीं हो सकती थी। हालांकि अब 31 अगस्त से जब यह सीमा हट जाएगी तो किरायों की महंगाई बढ़ सकती है। एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लगातार बढ़ती डिमांड और ATF की कीमतों के एनालिस्स के बाद यह फैसला किया गया है।