G20 Summit in India 2023: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रविवार सुबह वियतनाम के लिए रवाना हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा के तहत बाइडेन दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। उन्होंने उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ PMO में द्विपक्षीय वार्ता की थी। बाइडेन ने शनिवार को G-20 शिखर सम्मेलन के प्रमुख सत्रों में भी भाग लिया।