G20 Summit in New Delhi: नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा के लिए नवंबर के अंत में एक वर्चुअल सेशन (G20 virtual meet in November) के आयोजन का प्रस्ताव दिया। बता दें कि जी20 की अध्यक्षता खत्म होने में भारत के पास ढाई महीने बचे हैं। यहां दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के अंतिम सत्र में अपने समापन भाषण में मोदी ने कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता आधिकारिक रूप से 30 नवंबर तक जारी रहेगी और समूह के अध्यक्ष के रूप में उसके कार्यकाल में ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है। अमेरिका और रूस दोनों ने जी20 के दौरान हुए आम सहमति की प्रशंसा की है।