G20 Summit: भारत ने G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन (G20 Leaders Summit) के पहले दिन पूर सहमति के साथ 'लीडर्स डिक्लेरेशन' (Leaders Declaration) हासिल किया और मंच पर एक स्थायी छाप छोड़ते हुए देशों के समूह में अफ्रीकी संघ (African Union) को एंट्री दिलाई। गौरतलब है कि 37 पेज लंबे घोषणा पत्र में 'यूक्रेन में युद्ध' (Ukraine War) का जिक्र किया गया है और इस संघर्ष पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रसिद्ध शब्द भी दर्ज किए गए हैं - "आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए।"