Get App

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन निकल कर आए ये पांच बड़े संदेश

G20 Summit: 37 पेज लंबे घोषणा पत्र में 'यूक्रेन में युद्ध' (Ukraine War) का जिक्र किया गया है और इस संघर्ष पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रसिद्ध शब्द भी दर्ज किए गए हैं - "आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए।" घोषणा ने क्लाइमेंट फाइनेंस को भी एक बड़ा पुश दिया, विकसित देशों से 2025 तक हर साल 100 अरब डॉलर के अपने वादे को दोगुना करने के लिए कहा, उम्मीद है कि पहले का लक्ष्य 2023 में पहली बार पूरा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2023 पर 7:10 AM
G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन निकल कर आए ये पांच बड़े संदेश
G20 Summit India: जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन निकल कर आए ये पांच बड़े संदेश

G20 Summit: भारत ने G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन (G20 Leaders Summit) के पहले दिन पूर सहमति के साथ 'लीडर्स डिक्लेरेशन' (Leaders Declaration) हासिल किया और मंच पर एक स्थायी छाप छोड़ते हुए देशों के समूह में अफ्रीकी संघ (African Union) को एंट्री दिलाई। गौरतलब है कि 37 पेज लंबे घोषणा पत्र में 'यूक्रेन में युद्ध' (Ukraine War) का जिक्र किया गया है और इस संघर्ष पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रसिद्ध शब्द भी दर्ज किए गए हैं - "आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए।"

घोषणा ने क्लाइमेंट फाइनेंस को भी एक बड़ा पुश दिया, विकसित देशों से 2025 तक हर साल 100 अरब डॉलर के अपने वादे को दोगुना करने के लिए कहा, उम्मीद है कि पहले का लक्ष्य 2023 में पहली बार पूरा होगा। ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस की स्थापना के साथ-साथ एक ग्रीन डेवलपमेंट पैक्ट तैयार किया गया है।

G20 में घोषणा के तुरंत बाद भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर लॉन्च किया जाएगा, जो भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, फ्रांस, इटली, जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका से जुड़े कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सहयोग पर एक ऐतिहासिक पहल है।

शिखर सम्मेलन ने 112 परिणामों और प्रेसीडेंसी दस्तावेजों के साथ भारत की सबसे बड़ी अध्यक्षता को भी चिह्नित किया, जो पिछले प्रेसीडेंसी से दोगुने से भी ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें