Snapchat को चलाने वाली Snap Inc.और BCG की नई रिपोर्ट में Gen Z की रिटेल स्पेंडिंग और बिहेवियर कैसे मार्केट को प्रभावित करते है उसको स्टडी किया गया है। बता दें कि 1997-2012 के बीच पैदा हुई पीढ़ी को ही Gen Z का जाता है। देश में इनकी आबादी 37.7 करोड़ करोड़ है। Gen Z देश की आबादी का सबसे बड़ा ग्रुप है। भारतीय Gen Z,अमेरिका की कुल आबादी से भी बड़ा है।