Get App

सरकार 5G टेक्नोलॉजी के लिए बनाएगी अलग फंड, रिसर्च, डेवलपमेंट, इनोवेशन को देगी बढ़ावा

सरकार रिसर्च इंस्टिट्यूट और आईआईटी को भी टेलीकॉम सेक्टर में इको सिस्टम बनाने के लिए पैसा देगी। सरकार ने इसके लिए आवेदन मंगाने की शुरुआत भी कर दी है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 7:59 AM
सरकार 5G टेक्नोलॉजी के लिए बनाएगी अलग फंड, रिसर्च, डेवलपमेंट, इनोवेशन को देगी बढ़ावा
देश में 5G टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार छोटी कंपनियां, स्टार्टअप्स और रिसर्च संस्थाओं को पैसा मुहैया कराएगी।

देश में 5G टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार छोटी कंपनियां, स्टार्टअप्स और रिसर्च संस्थाओं को पैसा मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार फंड बनाएगी। इससे क्या फायदा होगा आइए डालते है एक नजर इस खबर पूरी खबर पर।

5जी सेवाओं की शुरुआत भले ही दूसरे देशों के मुकाबले देरी से हुई हो। लेकिन सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोडना चाहती है। सरकार ने 5जी टेक्नोलॉजी में रिसर्च एंड डेवेलपमेंट को बढ़ावा देने लिए कंपनियों के लिए अलग से फंड बनाने की घोषणा की है।

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में सेवाएं पहुंचाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां यूनिवर्सल सर्विस अबलिगेशन में अपनी आय का 5 फीसदी फंड जमा करती है। यह फंड करीब 56,000 करोड़ रुपये का है। सरकार ने इसकी गाइडलाइंस में बदलाव करते हुए इसका 5 फीसदी रिसर्च एंड डेवेलपमेंट में खर्च करने का फैसला किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें