Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष मे सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसके तहत ज्ञानवापी मस्जिद में वजूखाना एरिया को सीलिंग से हटाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे वर्ष 2022 में सील कर दिया था। अपनी याचिका में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि 'शिवलिंग' को बिना नुकसान पहुंचाए वजूखाना में बड़े पैमाने पर एक और सर्वे के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को मंजूरी दी जाए। बता दें कि ASI की रिपोर्ट में कई बड़े दावे किए गए हैं और इसके सामने आने के बाद हिंदू पक्ष ने यहां मंदिर होने का दावा किया है।