Gyanvapi Case Update: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Dispute) मामले में ASI सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी। वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर ASI की सीलबंद रिपोर्ट सार्वजनिक करने और दोनों पक्षकारों को उसकी हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के साथ-साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के वकील भी अदालत में मौजूद थे। हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने बुधवार को कोर्ट के आदेश के बारे में जानकारी दी।