हरियाणा सरकार जल्द 18,000 टीचर्स की भर्ती करेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 25 सितंबर को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 18,000 शिक्षकों की भर्ती करेगी। इनमें से 11,000 नियमित शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और 7,000 की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में प्रत्येक जिले के दो ब्लॉक का चयन किया गया है। यह काम स्कूल मैनेजमेंट समितियां कर रही हैं। हाल ही में स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई।
स्कूली शिक्षा क्वालिटी सुधारने का टारगेट
इवेंट के दौरान खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में क्वालिटी स्कूली शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है और कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों को पांच लाख टैबलेट भी बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही 2.5 लाख और टैबलेट दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, ड्यूल डेस्क और अन्य बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।