देश के कई हिस्सों से बिजली कटौती (Power Outage) की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा (Haryana) में भी बिजली सप्लाई (Power Supply) में कमी आई है। हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पूरे हरियाणा में बिजली की अधिकतम मांग बुधवार को लगभग 9,000 मेगावाट तक पहुंच गई, जबकि सप्लाई में लगभग 1,500 मेगावाट की कमी आई है।