Human Metapneumovirus or HMPV Outbreak : साल 2025 के शुरुआत होते ही चीन में नए वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है और रिपोर्ट्स में इसे कोरोना जैसा वायरस बताया जा रहा है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण कोरोना की तरह बताए जा रहे हैं, जिसका असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा हो रहा है. चीन में फैल रहे इस वायरस को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है और सारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. वहीं इन सबके बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेडकर ने HMPV को लेकर बड़ी जानकारी दी है.