मोदी सरकार के नेतृ्त्व में भारतीय रेलवे ने आधुनिक ट्रेनों के रूप में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। अब वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से भी रेलवे डिपार्टमेंट एक कदम आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसका कारण ये है कि अब देश वंदे मेट्रो ट्रेन की तैयारी कर रहा है। ये वंदे मेट्रो ट्रेनें हाइड्रोजन ट्रेनें होंगी। यानि कि रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली वंदे मेट्रो ट्रेनें हाइड्रोजन फ्यूल टेक्नोलॉजी पर चलेंगी। हमारे सहोयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसकी तैयारी कर ली गई है। इस साल दिसंबर तक इसका प्रोटोटाइप तैयार हो जाएगा। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ते हुए आगे चलकर राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की जगह लेंगी।