Weather Update: मार्च महीने के शुरू होते ही देश के कई राज्यों में गर्मी (Heat) की तपिश बढ़ने लगी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों गर्मी अपना सितम दिखाएगी। सर्दियों के बाद देश के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तापमान देखा जा रहा है और कई राज्यों में आने वाले दिनों में लू चलने की भी संभावना है। पिछले कुछ दिनों लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है।