भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बद से बदतर होते जा रहे हैं। सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव गहरा होता जा रहा था, जिसमें सोमवार एक नया मोड़ आया। इसकी शुरुआत सोमवार को तब हुई, जब कनाडा पुलिस और उसके अधिकारियों ने निज्जर की हत्या के तार कनाडा में भारत की हाई कमिश्नर और दूसरे अधिकारियों के साथ जोड़ने की कोशिश की और उन पर गंभीर आरोप लगाए, जिसे भारत ने सीरे से खारिज कर दिया।
