Get App

India Canada Relations: क्यों बिगड़े भारत और कनाडा के रिश्ते, कब और कैसे शुरू हुआ ये पूरा विवाद? समझें पूरा मामला

India Canada Faceoff: रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के कमिश्नर माइक ड्यूहेम ने दावा किया, “ये बेहद ही असाधरण स्थिति है। देश में हुईं पिछले कुछ आपराधिक घटनाओं को लेकर चल रही हमारी जांच में हमें भारत सरकार के एजेंट्स की संलिप्तता का पता चला है, इसलिए हम ये बोलने के लिए मजबूर हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 6:46 PM
India Canada Relations: क्यों बिगड़े भारत और कनाडा के रिश्ते, कब और कैसे शुरू हुआ ये पूरा विवाद? समझें पूरा मामला
India Canada Relations: क्यों बिगड़े भारत और कनाडा के रिश्ते, कब और कैसे शुरू हुआ ये पूरा विवाद

भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बद से बदतर होते जा रहे हैं। सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव गहरा होता जा रहा था, जिसमें सोमवार एक नया मोड़ आया। इसकी शुरुआत सोमवार को तब हुई, जब कनाडा पुलिस और उसके अधिकारियों ने निज्जर की हत्या के तार कनाडा में भारत की हाई कमिश्नर और दूसरे अधिकारियों के साथ जोड़ने की कोशिश की और उन पर गंभीर आरोप लगाए, जिसे भारत ने सीरे से खारिज कर दिया।

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के कमिश्नर माइक ड्यूहेम ने दावा किया, “ये बेहद ही असाधरण स्थिति है। देश में हुईं पिछले कुछ आपराधिक घटनाओं को लेकर चल रही हमारी जांच में हमें भारत सरकार के एजेंट्स की संलिप्तता का पता चला है, इसलिए हम ये बोलने के लिए मजबूर हैं।"

कनाडा की पुलिस ने लगाए ये आरोप

RCMP की वेबसाइट पर एक रिलीज जारी की गई है, जिसमें कुछ आरोपों की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया, "RCMP को ऐसे सबूत मिले हैं, जिसमें चार बहुत गंभीर मुद्दे सामने आए हैं: पहला दोनों देशों को प्रभावित करने वाला हिंसक उग्रवाद; दूसरा भारत सरकार (जीओआई) के एजेंटों का हत्याओं और हिंसक गतिविधायों से लिंक; कनाडा में दक्षिण एशियाई समुदाय को टारगेट करना और संगठित अपराध का इस्तेमाल और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें