India-China Direct Flights: सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भारत और चीन इस गर्मी में कैलाश मानसरोवर यात्रा से पहले मई से दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर चर्चा कर रहे हैं। भारत और चीन ने दोनों देशों के बीच डायरेक्ट नॉन-स्टॉप फ्लाइट फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। कोरोना वायरस और उसके बाद के राजनीतिक तनावों के कारण लगभग पांच साल पहले दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। जनवरी में दोनों पक्षों ने पांच साल बाद सीधी उड़ानें और तीर्थयात्रा फिर से शुरू करने पर सहमति जताई थी।