आपको वो नारा याद है- 'हिंदी चीनी भाई भाई'? 1954 में दिवंगत प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ( Jawaharlal Nehru) ने इस नारे का समर्थन किया था। यह नारा चीन (China) और भारत (India) के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों के निष्कर्ष के बाद दिया गया था। इसके तहत भारत ने तिब्बत (Tibet) में चीन के शासन को स्वीकार कर लिया था।