India Energy Week 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले सोमवार को ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ‘E20’ ईंधन की भी शुरुआत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 कार्यक्रम में इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी अनावरण किया। वहीं, प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में ग्रीन मोबिलिटी रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।