Get App

India Energy Week 2023: पीएम मोदी बोले- पेट्रोल में 20% एथनॉल मिलाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है भारत

India Energy Week 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ‘E20’ ईंधन की शुरुआत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इंडिया एनर्जी वीक 2023 कार्यक्रम में इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी अनावरण किया

Curated By: Akhileshअपडेटेड Feb 06, 2023 पर 1:45 PM
India Energy Week 2023: पीएम मोदी बोले- पेट्रोल में 20% एथनॉल मिलाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है भारत
India Energy Week 2023: पीएम मोदी ने कहा कि भारत का गैस पाइपलाइन नेटवर्क अगले चार-पांच साल में मौजूदा के 22,000 किलोमीटर से बढ़कर 35,000 किलोमीटर पर पहुंच जाएगा

India Energy Week 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले सोमवार को ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण वाले ‘E20’ ईंधन की भी शुरुआत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 कार्यक्रम में इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी अनावरण किया। वहीं, प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में ग्रीन मोबिलिटी रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत का गैस पाइपलाइन नेटवर्क अगले चार-पांच साल में मौजूदा के 22,000 किलोमीटर से बढ़कर 35,000 किलोमीटर पर पहुंच जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद हैं।

इस कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि इस समय तुर्की में आए भूकंप पर हम सभी की दृष्टि बनी हुई है। कई लोगों की मृत्यु और काफी नुकसान की खबरें हैं। तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है। भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु टेक्नोलॉजी, टैलेंट और इनोवेशन की एनर्जी से भरा एक शहर है। मेरी तरह आप भी यहां के युवा ऊर्जा को अनुभव कर रहे होंगे। ये भारत की G-20 प्रेसिडेंसी कैलेंडर का पहला बड़ा एनर्जी इवेंट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें