Get App

भारत सरकार ने Wholemeal Atta, सूजी और मैदा के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाई

होलमील आटा (wholemeal atta) के मायने गेहूं के आटा से है जिसमें चोकर भी शामिल होता है। यानि यह सामान्य आटा के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 12:01 AM
भारत सरकार ने Wholemeal Atta, सूजी और मैदा के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाई
नई पॉलिसी के तहत आटा, होलमील आटा (wholemeal atta), सूजी और मैदा के निर्यात के लिए भी कमिटी की सिफारिश की जरूरत होगी

भारत सरकार ने आज यानि 8 अगस्त को एक अहम फैसला लेते हुए सूजी, मैदा और होलमील आटा के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है। होलमील आटा (wholemeal atta) के मायने गेहूं के आटा से है जिसमें चोकर भी शामिल होता है। यानि यह सामान्य आटा के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक होता है।

यह नोटिफिकेशन 14 अगस्त से लागू होगा। 8 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक मैदा और सूजी का कंसाइनमेंट भेजने की इजाजत होगी। लेकिन इसकी शर्त ये है कि नोटिफिकेशन आने से पहले माल की शिप पर लोड हो चुका हो। या फिर अगर कंसाइनमेंट कस्टम को सौंपा जा चुका है और सिस्टम में वो रजिस्टर हो चुके हैं तो वो 14 अगस्त से पहले भेजा जा सकेगा।

इससे पहले सरकार गेहूं और आटे के निर्यात पर भी पाबंदी लगा चुकी है। मौजूदा पॉलिसी के तहत गेहूं के निर्यात पर बनी अंतरमंत्रालय कमिटी की सिफारिश के बाद ही आटे का निर्यात किया जा सकेगा।

हालांकि नई पॉलिसी के तहत आटा, होलमील आटा (wholemeal atta), सूजी और मैदा के निर्यात के लिए भी कमिटी की सिफारिश की जरूरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें