भारत सरकार ने आज यानि 8 अगस्त को एक अहम फैसला लेते हुए सूजी, मैदा और होलमील आटा के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है। होलमील आटा (wholemeal atta) के मायने गेहूं के आटा से है जिसमें चोकर भी शामिल होता है। यानि यह सामान्य आटा के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक होता है।