Jan PMI Data : भारत जनवरी सर्विसेज PMI 59.3 से घटकर 56.5 पर आ गई है। जनवरी सर्विसेज PMI 26 महीने के निचले स्तर पर रही है। इस तरह भारत की जनवरी कंपोजिट PMI भी 59.2 से घटकर 57.7 के स्तर पर आ गई है। जनवरी कंपोजिट PMI 14 महीने के निचले स्तर पर रही है। गौरतब है कि मैन्युफैक्चरिंग PMI और सर्विसेज PMI के मिलेजुले आंकड़े को कंपोजिट PMI कहते है।