भारतीय अधिकारियों (Indian officials) ने उस इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि भारत सरकार पाकिस्तानी आतंकवादियों की टारगेटेड किलिंग (Targeted Killings Of Terrorists in Pakistan) कर रहा है। दरअसल, ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' ने दावा किया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक व्यापक रणनीति बनाई है और उसी रणनीति के हिस्से के रूप में पाकिस्तान में एक गुप्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है।