Drishti 10 Starliner: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बुधवार को स्वदेशी UAV (Unmanned Aerial Vehicle) दृष्टि -10 स्टारलाइनर (Drishti 10 Starliner) ड्रोन को भारतीय नौसेना को सौंप दिया है। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बुधवार को भारतीय नौसेना के लिए स्वदेश निर्मित मानवरहित हवाई वाहन 'दृष्टि 10 स्टारलाइनर अनमैन्ड एरियल व्हीकल' का अनावरण किया।