Hindustan Zinc Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) की सब्सिडरी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। चांदी उछलकर $61 के पार पहुंच गई। अमेरिकी फेड के ब्याज दरों पर फैसले से ठीक पहले चांदी रिकॉर्ड हाई पर पहुंची तो हिंदुस्तान जिंक के शेयर भी चमक उठे। हिंदुस्तान जिंक के शेयर निवेशकों के बुलिश रुझान पर करीब 5% उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 4.36% की बढ़त के साथ ₹512.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.97% उछलकर ₹515.00 तक पहुंच गया था।
