Piponet Railway App: NuRe भारत नेटवर्क और रेलटेल की तरफ से एक नया रेलवे ऐप PIPOnet लॉन्च किया गया है। इस नए रेलवे पैसेंजर ऐप के साथ कई सारी सर्विस दी जा रीह है। इसमें पहली बार ई-टिकटिंग के साथ सफर के दौरान रुकने के लिए होटल बुकिंग और एंटरटेनमेंट ऐप्स को भी जोड़ा गया है। RailTel ने कहा कि उन्होंने NuRe भारत नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की है जिसके तहत रेलवे पैसेंजर को ये खास सर्विस दी जा रही है।