Get App

Tatkal train ticket reservation: तत्काल के लिए कितनी सीट होती हैं रिजर्व और कब खुलती है बुकिंग, जानें डिटेल्स

Indian Railway Tatkal Train Booking: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है और यहां रोजाना 2 करोड़ से अधिक यात्री ट्रैवल करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 4:27 PM
Tatkal train ticket reservation: तत्काल के लिए कितनी सीट होती हैं रिजर्व और कब खुलती है बुकिंग, जानें डिटेल्स
रेलवे में ऐसे होती है तत्काल सीट की बुकिंग।

Indian Railway Tatkal Train Booking: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है और यहां रोजाना 2 करोड़ से अधिक यात्री ट्रैवल करते हैं। भारतीय रेलवे की तत्काल रिजर्वेशन सिस्टम (Tatkal Reservation Centre) 1997 में शॉर्ट नोटिस पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दलालों से बचाने के लिए शुरू किया गया था। प्रत्येक ट्रेन में सीटों का एक कोटा तत्काल के लिए रिजर्व होता है।

ये हैं तत्काल सीट का पैटर्न

पिछले वित्तीय वर्ष में प्रत्येक श्रेणी में आवास की उपलब्धता और उपयोग के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय रेलवे को विभिन्न वर्गों में तत्काल आवास को नामित करने का अधिकार दिया गया है। जोनल रेलवे के पास ट्रेन की अलग-अलग क्लास में पिछले फाइनेंशियल के आधार पर डिमांड के पैटर्न के आधार पर तत्काल के लिए सीट रिजर्व करने का अधिकार होता है। हालांकि ये कोटा किसी भी कोच में 30 फीसदी से अधिक नहीं होता।

इतनी मिलती हैं सीटें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें