एक रेल हादसे में, लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस के 11 यात्रियों की जान चली गई और पांच घायल हो गए। हादसा तब हुआ, जब वे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन से बाहर कूद गए और दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब पांच बजे माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण चेन पुलिंग की घटना हुई।