Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार (17 मार्च) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। केंद्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में कम से कम एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।