भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे अधिक युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। सबसे बड़ा बदलाव रैली रेस में किया गया है, जहां पहले केवल दो कैटेगरी में चयन होता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर चार कैटेगरी कर दिया गया है। इसका उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को उनकी क्षमताओं के हिसाब से अलग-अलग पदों के लिए मौका देना है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को अब एक साथ दो पदों के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है, जिससे वे अपनी योग्यता के अनुसार बेहतर अवसर प्राप्त कर सकेंगे।