Get App

MPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, 2,117 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

MPPSC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और खेल अधिकारियों के हजारों पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2,117 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 12:04 PM
MPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, 2,117 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
MPPSC Recruitment 2025: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। MPPSC ने मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और खेल अधिकारियों के हजारों पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2,117 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवदेन की आखिरी तारीख 26 मार्च 2025 है। मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रोसेस वेबसाइट पर जारी हो चुके हैं। MPPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम की तारीख, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की भी घोषणा की है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च, 2025 है। जबकि 4 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक करेक्शन विंडो है।

एग्जाम 1 जून, 2025 और 27 जुलाई, 2025 के लिए निर्धारित है। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) उच्च शिक्षा विभाग के लिए 2,117 असिस्टेंड प्रोफेसरों की भर्ती कर रहा है। ये स्थायी सरकारी नौकरियां सीधी भर्ती के जरिए मिलेंगी। आधिकारिक अधिसूचना 30 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी। आवेदन प्रक्रिया अभी लाइव हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए।

परीक्षाओं को विषयों के आधार पर दो समूहों में विभाजित किया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्र लिमिट की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें