दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने 2022 में कैंपस से हायर किए गए 2000 फ्रेशर्स को आखिरकार ऑफर लेटर जारी कर दिया है। कर्मचारी संघ नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) ने यह जानकारी दी है। आईटी कर्मचारी संघ ने 2 सितंबर को कहा कि बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 2.5 साल की देरी के बाद 2022 के कैंपस हायर के लिए 1000 से अधिक ऑफर लेटर जारी किए हैं। बता दें कि ज्वाइनिंग में हो रही देरी के चलते कैंडिडेट्स नाराज थे।