JEE Main Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency - NTA) ने बीटेक और बीई परीक्षा के लिए सुंयक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination – Main) जेईई मेन 2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। पेपर 1 बीई, बीटेक के लिए जेईई मेन परीक्षा सिटी स्लिप 2024 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए अपनी जेईई सिटी आवंटन स्लिप देख सकते हैं। इसके साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार इसे एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card) न समझें। ये सिर्फ एग्जाम सेंटर लोकेशन की जानकारी देने के लिए जारी की गई स्लिप है।
