Get App

Sarkari Naukri: रेलवे में सरकारी नौकरी की भरमार! 5,066 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास आज से ऐसे करें अप्लाई

RRC WR Apprentice Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका लाया है। पश्चिमी रेलवे ने अपरेंटिस के 5,066 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 23 सितंबर से शुरू हो चुका है

Akhileshअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 4:07 PM
Sarkari Naukri: रेलवे में सरकारी नौकरी की भरमार! 5,066 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास आज से ऐसे करें अप्लाई
RRC WR Recruitment 2024: नौकरी के इच्छुक युवा 23 सितंबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

RRC WR Apprentice Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी सोमवार (23 सितंबर) से शुरू हो चुका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे (RRC WR) ने 5,066 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करने की इच्छा रखते हों, वे आज यानी 23 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार RRC पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली है भर्ती

फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक, प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट और इलेक्ट्रीशियन के लिए ये भर्तियां होंगी। उम्मीदवार 23 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की उम्मीदवारी केवल ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी के आधार पर ही मानी जाएगी। दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित डिवीजनों और वर्कशॉप्स में आयोजित किया जाएगा।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य रेलवे में कुल खाली पड़े 5,066 पदों को भरना है। शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 23 सितंबर को खुलेगी और 22 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगी। पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 एग्जाम सिस्टम में मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। आवेदन करने वाले की आयु 22/10/2024 तक 15 साल होनी चाहिए। 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें