Get App

Tata Group उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को देगा नौकरी, इन योग्यताओं का होना जरूरी

Tata Group ने कहा है कि महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड NPS और NATS प्रोग्राम के तहत तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने प्लांट्स में उत्तराखंड से 4000 महिला कैंडिडेट्स को नियुक्त करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 9:19 PM
Tata Group उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को देगा नौकरी, इन योग्यताओं का होना जरूरी
टाटा ग्रुप ने उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को कंपनी में नौकरी देने का ऐलान किया है।

टाटा ग्रुप (Tata Group) ने उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को कंपनी में नौकरी देने का ऐलान किया है। कंपनी इन महिलाओं को तमिलनाडु और कर्नाटक में अपने कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली फैसिलिटी में नौकरी देगी। टाटा ग्रुप ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक टाटा ग्रुप के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय ने स्टेट प्लानिंग डिपार्टमेंट को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि राज्य में जल्द ही NATS और NAPS प्रोग्राम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

Tata Group में जल्द शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया

इसमें कहा गया है कि महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड NPS और NATS प्रोग्राम के तहत तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने प्लांट्स में उत्तराखंड से 4000 महिला कैंडिडेट्स को नियुक्त करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है।

नौकरी के लिए इन योग्यताओं का होना जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें