केरल में बारिश कहर बनकर बरस रही है। वायनाड लैंडस्लाइड से मरने वालों का आंकड़ा 151 तक पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 250 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। अभी 90 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। NDRF, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस घटना में 128 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस मौसम विभाग (IMD) ने आज (31 जुलाई) के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। हालात को देखते हुए केरल के 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं उत्तराखंड और दिल्ली में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।