Get App

Weather Updates: केरल में लैंडस्लाइड से 151 की मौत, आज भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में झमाझम बारिश, कर्नाटक में रेड अलर्ट

Weather Forecast Today: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। केरल में कुदरत का कहर जारी है। वायनाड में लैंडस्लाइड से मौत का आंकड़ा बढ़कर 151 हो गया है। इस घटना से जिले में भारी तबाही मची हुई है। इस बीच कर्नाटक में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 9:08 AM
Weather Updates: केरल में लैंडस्लाइड से 151 की मौत, आज भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में झमाझम बारिश, कर्नाटक में रेड अलर्ट
Weather Forecast Today: मौसम विभाग ने केरल के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

केरल में बारिश कहर बनकर बरस रही है। वायनाड लैंडस्लाइड से मरने वालों का आंकड़ा 151 तक पहुंच गया है। रेस्क्यू  ऑपरेशन के दौरान 250 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। अभी 90 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। NDRF, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस घटना में 128 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस मौसम विभाग (IMD) ने आज (31 जुलाई) के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। हालात को देखते हुए केरल के 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं उत्तराखंड और दिल्ली में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग (IMD) ने केरल के वायनाड जिले के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण हुए बड़े पैमाने पर भूस्खलन के एक दिन बाद 31 जुलाई के लिए केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस घटना के एक दिन बाद राज्य में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया था। चूरलमाला शहर में मुख्य पुल ढह गया है।  जबकि चालियार नदी में शव और कारें बहते हुए नजर आईं।

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली में लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं। इस बीच आज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बताया कि जुलाई महीने का अंत दिल्ली में बारिश के साथ होने की संभावना है। आईएमडी ने अगले तीन से चार दिनों तक दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। अगर दिन में अच्छी बारिश हुई तो तापमान थोड़ा नीचे आ सकता है। बता दें कि दिल्ली में जुलाई में अब तक पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 82 फीसदी कम बारिश हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें