किसानों को सिंचाई की सुविधा बेहतर करने के लिए उत्तर सरकार ने खेत तालाब योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसान अब अपने खेतों में मध्यम और छोटे तालाब खुदवा सकेंगे। इसके लिए सरकार से 50 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है। यानी किसानों को तालाब खुदवाने के लिए जितनी लागत आएगी, उसके आधे पैसे देने होंगे। इन तालाबों का इस्तेमाल किसान मछली पालन या सिंचाई के लिए कर सकते हैं। इससे जमीन का जल स्तर भी बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।