कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में अब एक नया नाम चर्चाओं में है, ये संदीप घोष, जो इस मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल हैं और उन्होंने इस घटना के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। रेप और हत्या के इस मामले के बाद, लगातार हैरान और परेशान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। संजय घोष इस वक्त CBI के रेडार पर हैं और केंद्रीय एजेंसी उनसे पूछताछ भी कर रही है। उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जैसे कि छात्रों पास करने लिए रिश्वत लेना, मेडिकल वेस्ट की तस्करी करना और लावारिस लाशों को बेचना।