कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और उसकी हत्या के मामले में आए दिन नई-नई परतें खुल रही हैं और कई चौंकाने वाली खुलासे भी हो रहे हैं। ऐसे एक बड़ा खुलासा गुरुवार को हुआ, जब दो ऑडियो क्लिप सामने आए। ये ऑडियो क्लिप अस्पताल प्रशासन की ओर से मृत डॉक्टर के घर वालों को की गई फोन कॉल के हैं। इनमें खुलासा हुआ कि कैसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के अधिकारियों ने कथित तौर पर उस महिला डॉक्टर के माता-पिता को गुमराह करने की कोशिश की, जिसके साथ 9 अगस्त को अस्पताल के एक सेमिनार हॉल के अंदर कथित तौर पर दरिंदगी की गई और मौत के घाट उतार दिया।