Get App

देश में सबसे ज्यादा औसत 42384 रुपये प्रति माह सैलरी लद्दाख में, जानिए दूसरी जगहों में कितनी है औसत सैलरी

शहरी इलाकों में पुरुषों की सबसे ज्यादा औसत सैलरी के मामले में लक्षद्वीप देश में पहले पायदान पर है। इस साल अप्रैल-मई के दौरान वहां पुरुषों की शहरी इलाकों में औसत सैलरी 40,054 रुपये प्रति माह थी। शहरी इलाकों में पुरुषों की सबसे कम 19,667 रुपये की औसत सैलरी पंजाब में थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 4:28 PM
देश में सबसे ज्यादा औसत 42384 रुपये प्रति माह सैलरी लद्दाख में, जानिए दूसरी जगहों में कितनी है औसत सैलरी
सैलरी के मामले में ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की स्थिति सबसे खराब है। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की औसत सैलरी सिर्फ 6,333 रुपये प्रति माह थी।

इस साल अप्रैल-मई के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा औसत सैलरी के मामले में लद्दाख पहले पायदान पर रहा। वहां इस दौरान औसत सैलरी 42,384 रुपये प्रति माह रही। पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) से यह जानकारी मिली है। दूसरे पायदान पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप रहा, जहां औसत सैलरी 35,385 रुपये रही। सबसे कम औसत सैलरी पंजाब में 16,161 रुपये प्रति माह रही। गुजरात में यह 17,503 रुपये प्रति माह थी।

ग्रामीण इलाकों में अंडमान में पुरुषों की औसत सैलरी सबसे ज्यादा

यह शहरी और ग्रामीण इलाकों पुरुष और महिलाओं की औसत सैलरी का आंकड़ा है। इसमें ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें रेगुलर सैलरी का पेमेंट होता है। इसका मतलब है कि इसमें दिहाड़ी मजदूर और सेल्फ-एंप्लॉयड लोग शामिल नहीं हैं। ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो पुरुषों की सबसे ज्यादा औसत सैलरी अंडमान एवं निकाबार द्वीप में थी। वहां पुरुषों की औसत सैलरी 55,749 रुपये थी। इसके मुकाबले ग्रामीण इलाकों में देशभर में पुरुषों की औसत सैलरी 18,200 थी। ग्रामीण इलाकों में पुरुषों की सबसे कम 11,322 रुपये प्रति माह की औसत सैलरी पुडुचेरी में थी।

शहरी इलाकों में पुरुषों की सबसे ज्यादा औसत सैलरी लक्षद्वीप में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें