इस साल अप्रैल-मई के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा औसत सैलरी के मामले में लद्दाख पहले पायदान पर रहा। वहां इस दौरान औसत सैलरी 42,384 रुपये प्रति माह रही। पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) से यह जानकारी मिली है। दूसरे पायदान पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप रहा, जहां औसत सैलरी 35,385 रुपये रही। सबसे कम औसत सैलरी पंजाब में 16,161 रुपये प्रति माह रही। गुजरात में यह 17,503 रुपये प्रति माह थी।